Tractor to Jharkhand Farmers : हेमंत सरकार ने किसानों (Farmers) के लिए एक और तोहफे की तैयारी कर ली है।
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना (CM tractor Vitran Yojna) के तहत करीब चार हजार Tractors का वितरण करेगा।
इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। कई वर्षों बाद राज्य सरकार किसानों के बीच अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण कर रही है। इस पर राज्य सरकार 150 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
लाभुकों को मिलेगा 80% अनुदान
इस योजना के तहत लाभुकों को 80 फीसदी अनुदान मिलेगा। विभाग 2450 बड़ा ट्रैक्टर तथा 1550 छोटा ट्रैक्टर बांटेगा।
एक हजार कृषि उपकरण भी बांटे जाएंगे। इसका लाभ निजी किसानों के साथ कृषक समूहों को मिलेगा।
राज्य सरकार किसानों को 34 से 40 हॉर्स पावर तक का ट्रैक्टर बांटेगी। विभाग ने तय किया है कि ट्रैक्टर और सहायक कृषि यंत्र वैसे लाभुक या समूहों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम 10 एकड़ भूमि हो।