Monsoon Session : मंगलवार को विधानसभा (Jharkhand Assembly) में अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पर सरकार का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उराव (Rameshwar Oraon) ने भरोसा दिया कि हेमंत सरकार सुखाड़ (Drought) से निबटने के लिए विशेष व्यवस्था करेगी।
सुखाड़ का तीसरा साल चल रहा है। इसलिए विशेष व्यवस्था जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अनुपूरक की जरूरत का जवाब कल्पना सोरेन ने दिया था कि क्यों आर्टिकल 2005 के तहत राज्य सरकार लाती है।
नई योजनाओं के लिए, JCF से निकासी को रेगुलराइज करने के लिए और अनफोरेसेंट एक्सपेंडिचर के लिए अनुपूरक बजट सरकार लाती है।
मुख्यमंत्री मंइयां योजना (CM Maniya Yojana) क्रांतिकारी योजना है, यह प्रसंसनीय है। 872 करोड़ की यह योजना है।
रामेश्वर उरांव ने कहा कि फ्री बिजली के लिए और स्कॉलरशिप (Scholarship) के लिए भी बजट लाया गया है।
वर्तमान सरकार में जितना कुशल वित्त प्रबंधन किया है पिछली सरकारों ने नहीं किया है। 40हजार करोड़ से अधिक का ऋण सरकार ने लिया है।