हेमंत सोरेन सत्ता पाने के लिए किसी की भी बलि ले सकते हैं: बाबूलाल मरांडी

BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) की जासूसी कराए जाने के मामले को अत्यंत गंभीर बताया है। उन्हाेंने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

Digital Desk
2 Min Read

Babulal Marandi Said: BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) की जासूसी कराए जाने के मामले को अत्यंत गंभीर बताया है। उन्हाेंने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा।

उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी आसन्न विधानसभा चुनाव में करारी हार को देखते हुए पूरी तरह बौखला गए हैं। हेमंत सरकार पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक निर्णय लेते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर रही।

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) प्रदेश कायालय में बुधवार काे पत्रकार वार्ता काे संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इतना नैतिक पतन हो गया है कि सत्ता पाने के लिए पिता समान चंपाई सोरेन, लोबिन हेंब्रम, मां समान भाभी सीता सोरेन की क्या वे किसी की भी बलि ले सकते हैं। ऐसा लग रहा कि वे औरंगजेब जैसा व्यवहार कर रहे।

हाल के दिनों में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हेमंत मंत्रिमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री चम्पाई सोरेन की गतिविधियों, उनके झारखंड और राज्य से बाहर के दौरों पर कड़ी नजर रखने के लिए राज्य पुलिस की विशेष शाखा ने पुलिसकर्मियों को गुप्त तरीके से लगाया है।

खबर तो यहां तक आ रही कि उन्हें हनी ट्रैप में भी फंसाने की योजना बनाई गई थी। दिल्ली पुलिस के समक्ष झारखंड स्पेशल ब्रांच के दो पुलिस कर्मियों ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें Champai Soren के मूवमेंट पर नजर रखने केलिए लगाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मरांडी ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे अवैध तरीके से खुफियागिरी, जासूसी की जांच राज्य के सिटिंग जज से कराई जाए और ADG स्पेशल ब्रांच को अविलंब निलंबित किया जाए। ऐसी संभावना भी है कि राज्य सरकार चंपाई सोरेन सहित कई अन्य नेताओं की फोन टेपिंग भी करवा रही हो। उन्हाेंने कहा कि राज्य के न्यायाधीशों पर भी निगरानी रखी जा रही है। ऐसी स्थिति में यह राज्य के लिए अत्यंत गंभीर और चिंतनीय है।

Share This Article