CJM Court Hemant Soren: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को रांची के CJM कोर्ट ने सोमवार को समन जारी किया है। यह समन ED द्वारा दायर शिकायतवाद में जारी किया गया है।
कोर्ट ने Hemant Soren को इस शिकायतवाद में अपना पक्ष रख कोर्ट के समक्ष रखने को कहा है।
बता दें कि CJM कोर्ट ने प्रथम दृष्टया यह पाया है कि Hemant Soren ने ED के समन का उल्लंघन किया है। इस मामले में कोर्ट ने Hemant Soren को अपना पक्ष रखने के लिए Court बुलाया है।
गौरतलब है कि ED ने शिकायतवाद में आरोप लगाया था कि जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में बयान दर्ज करने के लिए हेमंत सोरेन को 10 बार समन भेजा, लेकिन वह इनमें से सिर्फ दो समन में ही हाजिर हुए थे। शेष छह समन में हेमंत सोरेन हाजिर नहीं हुए।
बता दें कि हेमंत सोरेन रांची जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। पिछले दिनों कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ाया था। ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के बड़गाईं अंचल में 8.5 एकड़ जमीन के अवैध तरीके से हस्तांतरण के मामले में आरोपी हैं। ED Money Laundering एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
इसी मामले में रांची के पूर्व DC छवि रंजन और बड़गाईं अंचल के उपराजस्व निरीक्षक रहे भानु प्रताप प्रसाद भी जेल में बंद हैं। इस मामले में कुल 13 आरोपियों के खिलाफ जांच चल रही है।