CJM कोर्ट में हेमंत सोरेन नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई…

Central Desk
1 Min Read

Former CM Hemant Soren: ED के समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शनिवार को CJM चंदन की अदालत में पेश नहीं हुए।

अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि एक जून तय की है। मामले में CJM कोर्ट के समन आदेश को चुनौती दी गयी है। हाईकोर्ट में यह मामला लंबित है।

इससे पहले नौ मई को सुनवाई में सोरेन पेश नहीं हुए थे। 12 मार्च को सीजेएम की अदालत ने उन्हें समन जारी करते हुए उपस्थित होने का आदेश दिया था। लेकिन समन नहीं पहुंचने की बात कहते हुए वह पेश नहीं हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बड़गाईं मौजा वाली जमीन मामले में Hemant Soren को ED ने गिरफ्तार किया है,उसी मामले में वे Birsa Munda Central Jail Hotwar में बंद है।

Share This Article