Hemant Soren Bail : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने जमीन घोटाला (Land Scam) के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार फैसला सुनाया। और आखिरकार 148 दिनों के बाद हाई कोर्ट से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत (Bail) मिल गई।
13 जून को सुरक्षित रख लिया था फैसला
बता दें कि 13 जून की सुनवाई के दौरान ED और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी कर ली गई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार की तिथि मुकर्रर की गई है।
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
लैंड स्कैम के मामले में 31 जनवरी की रात ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।