CM Hemant Soren in Ajmer Sharif : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर शरीफ (Ajmer Sharif) पहुंचे।
वहां मुख्यमंत्री ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की ओर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर दुआएं मांगी।
उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। इससे पूर्व वह विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे।
वहां से सड़क मार्ग से अजमेर के सर्किट हाउस पर पहुंचे। वहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह दरगाह में परिवार के साथ जियारत के लिए आए हैं। ऊपर वाले से क्या मांगना वह सब पहले ही दे देता है। एक दूसरे का हाथ पकड़ कर लोग सदियों से चलते आए हैं। आज भी चलेंगे।
उन्होंने कहा कि जो मिला है सब उनकी बदौलत है, जो मिलेगा उनकी वजह से मिलेगा। वह सबके लिए दुआ मांगने आए हैं।
वहीं, MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाले सवाल पर बोले कि वो विपक्ष के नेता हैं। उनका आरोप है, वो कुछ भी बोल सकते हैं। केंद्र सरकार कैसा काम कर रही यह देश देख रहा है और जवाब भी दे रहा है।