INDIA Meeting in Ranchi : आज सुबह से ही झारखंड (Jharkhand) में सियासी हलचल काफी तेज हो गई थी। सबकी नजर CM आवास में चल रही INDIA गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक (Meeting) पर थी।
और जिस बात का सुबह से जिक्र हो रहा था कि क्या हेमंत सोरेन (Hemant Soren) एक बार फिर से मुख्यमंत्री (Chief Minister) की कमान संभालेंगे अब उसका जवाब आता नजर आ रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में सर्व सहमति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।
जानकारी के अनुसार, CM चंपाई सोरेन (Champai Soren) CM पद से इस्तीफा (Resign) देंगे। इसके बाद हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सूत्रों की मानें तो CM चंपाई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जायेगा।
इंडिया गठबंधन की बैठक में CM चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री बेबी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसारस, CM आवास में चल रही इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक समाप्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन CM आवास के पीछे वाले गेट से निकल चुके हैं।