Hemant Soren’s Bail Hearing : जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट कल यानी 28 मई को सुनवाई करेगा। उनकी याचिका हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रंगोन मुखोपाध्याय की कोर्ट में सूचीबद्ध हुई है।
बताते चले Hemant Soren ने आज ही अपने अधिवक्ता के माध्यम से High Court में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है और अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह अदालत से किया है।
उनके अधिवक्ता ने मेंशन मेमो के माध्यम से High Court से यह आग्रह किया गया जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।