धनबाद: धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णाडीह गाँव में एक दंपति के बीच विवाद इतना गहरा गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और खुद घर से बाहर निकल फंदे पर झूल गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची टुंडी थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
पड़ोसियों की माने तो दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। गुरुवार रात भी दोनों में आपसी विवाद हुआ था।
देखते ही देखते कलह इतना बढ़ गया कि शुक्रवार सुबह 50 वर्षीय पति भगवान साव ने कुल्हाड़ी से अपनी 40 वर्षीय पत्नी माला देवी के सिर और गर्दन पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद वह खुद कमरे से बाहर निकला और फंदे के सहारे फांसी पर झूल गया।
इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। विवाद किस बात को लेकर हुआ था फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
थानेदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि घटना में इस्तेमाल टांगी को भी बरामद कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक दंपति के तीन बेटे हैं। करण साव (21), भरत साव (17) और किशन साव (14)। दोनों बड़े बेटे धनबाद में रहकर ड्राइवरी का काम करते हैं।
वहीं, भगवान साव गांव में ही खेतिहर मजदूरी का काम करता था। दोनों बेटों को घटना की सूचना दे दी गई है।