यहां कर्मियों को कंपनी ने काट कर किया मानदेय का भुगतान, हड़ताल की चेतावनी

Digital Desk
3 Min Read
#image_title

Outsourcing company Balaji employees protested: एमआरएमसीएच की आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी के कर्मियों का जनवरी माह का वेतन कट कर आया है। किसी का तीन हजार तो किसी का पांच हजार काट लिया गया है। इससे कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रभावितों में सभी स्तर के कर्मी शामिल हैं।

हड़ताल की चेतावनी

गुरूवार सुबह 11 बजे कर्मियों ने विरोध दर्ज करते हुए हॉस्पिटल अधीक्षक से मामले में शिकायत की एवं हड़ताल की चेतावनी दी। मौके पर 70 से 80 कर्मी मौजूद थे। कर्मियों के एक साथ शिकायत करने जाने पर एमआरएमसीएच में काफी देर तक कार्य पर असर पड़ा।

बोले- बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बनने पर ही करेंगे पुरे महीने का भुगतान

बालाजी कंपनी के लगभग सभी कर्मियों का जनवरी माह का वेतन कटा हुआ आया। वेतन कटने पर बालाजी कर्मी हॉस्पिटल अधीक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। वार्ता के दौरान हड़ताल की चेतावनी दी गई। स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटल अधीक्षक ने रांची में बालाजी कंपनी के कर्मियों से बात की। बताया गया कि बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस के आधार पर सभी कर्मियों का वेतन भुगतान किया गया है। सुबह एवं शाम दोनों समय बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बनने पर ही पूरे महीने का भुगतान संभव है।

अटेंडेंस को लेकर जारी किया गया है नोटिस

मामले में हॉस्पिटल अधीक्षक डा. धर्मेंद्र ने कंपनी से कहा कि बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने को लेकर सभी कर्मियों को पूरी जानकारी नहीं दी गयी थी, ऐसे में जनवरी माह का पूरा भुगतान किया जाए। कंपनी की ओर से भरपाई करने का आश्वासन दिया गया है। हॉस्पिटल अधीक्षक ने यह भी कहा कि दोनों टाइम बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा एवं जानकारी दी जाएगी।

कर्मियों के साथ समाजिक कार्यकर्ता एवं झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की संयोजक दिव्या भगत भी मौजूद थी। उन्होंने वार्ता के क्रम में न्यूनतम वेतन का जो रेट नवंबर माह में झारखंड सरकार के बजट द्वारा तय किया गया था, उसके हिसाब से कुशल कर्मचारियों को 12706, अर्द्धकुशल को 13,314, कुशल को 17550 और अति कुशल को 20273 रुपए भुगतान कराने का आग्रह किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article