झारखंड में यहां भी एक छात्रा हुई कोरोना संक्रमित, स्कूल सील, सभी स्टूडेंट्स और टीचर स्कूल में ही ‘कैद’

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के एक स्कूल की छात्रा कोविड-19 संक्रमित पायी गयी है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मृत्युंजय धावड़िया द्वारा स्कूल को सील कर दिया गया है।

सभी स्टूडेंट्स और शिक्षकों को जांच कराने का निर्देश

प्रशासन ने इस स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और शिक्षकों को कोविड-19 जांच कराने का निर्देश दिया है।

PPE in Reprocessing: Vital for Safety and Eliminating Endoscope Contaminants

वहीं, उनके संपर्क में आये सभी स्टूडेंट्स का टेस्ट किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब तक इस स्कूल के सभी स्टूडेंट्स और शिक्षकों की कोविड-19 जांच नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी स्टूडेंट और शिक्षक को स्कूल से कहीं भी नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मृत्युंजय धावड़िया ने बताया कि छात्रा में सर्दी का लक्षण है।

चिंता की कोई बात नहीं है। उसे आइसोलेट कर दिया गया है। छात्रा एक महीना पहले से स्कूल आ रही थी।

कुछ नये बच्चे भी स्कूल आये हैं। हो सकता है कि जांच के बाद और भी छात्रा या शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये जायें।

Share This Article