Maiyan Samman Yojna : हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojna) के तहत इस महीने से झारखंड (Jharkhand) की महिलाओं के खाते में ₹1000 से बढ़कर ₹2500 हर माह जाने हैं।
राजकोषी पर इसका अतिरिक्त असर पड़ना स्वाभाविक था, लेकिन यह महत्वपूर्ण बात है कि बड़ी राशि के साथ इस योजना को जारी रखने के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) में राशि निर्धारित कर दी है।
18 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
बता दें कि बुधवारको वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें पूंजीगत खर्च के लिए सिर्फ 443.44 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
शेष 11254.45 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए किया गया है।
6390.55 करोड़ रुपए का आवंटन
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में पेश अनुपूरक बजट में आधी से अधिक राशि का आवंटन मंईयां सम्मान योजना के लिए किया गया है।
11697.45 करोड़ रुपए में से ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए 6390.55 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। अनुपूरक बजट की कुल राशि में से 54.63 प्रतिशत राशि का प्रावधान समाज कल्याण विभाग के लिए किया गया है।