रांची लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक अब तक हटिया में हुआ मतदान, जानिए कहां कितनी फीसदी हुआ मतदान

Digital Desk
1 Min Read

Voting in Hatia : शनिवार को रांची लोकसभा (Ranchi Lok Sabha) क्षेत्र में मतदान (Voting) हो रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी विधानसभावार आंकड़े के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक हटिया (Hatia) में सबसे अधिक मतदान होने की खबर है।

हटिया विधानसभा में सबसे ज्यादा 13 फीसदी वोटिंग हुई है।

किस सीट पर कितनी वोटिंग

सिल्ली में 12.3 प्रतिशत

खिजरी में 11.67 प्रतिशत

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची में 10.45 प्रतिशत

हटिया में 13 प्रतिशत

कांके में 11 प्रतिशत

Share This Article