कोयला से ओवरलोड हाईवा पलटा, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Road Accident : धनबाद जिले के BCCL एरिया नंबर 1 के मुराइडीह फिडर ब्रेकर के समीप गुरुवार की दोपहर कोयले से Overload एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई।

हालांकि दुर्घटना में हाइवा के चालक व खलासी को ज्यादा चोटें नहीं आई। दुर्घटना के बाद क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद हाइवा को उठाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवा (Hiva) चालकर फिडर ब्रेकर से कोयला लेकर ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में रहते हैं। इसी कारण अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

Share This Article