Hindpiri Police Arrested youth with Ganja : रांची के हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri Police station) पुलिस ने गांजा (Ganja ) के साथ तस्कर मो कैफ को गिरफ्तर किया है।
गिरफ्तार तस्कर हिंदपीढ़ी के कुर्बान चौक का रहने वाला है। इसके पास से 750 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने शुक्रवार शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुपत सूचना मिली थी कि हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के कुछ लोग नाला ice Factory के पास गांजा बेचने का काम कर रहे है।
सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया।