Hinoo’s Ashutosh cheated of Rs 65 lakh : राजधानी के हिनू किलबर्न कॉलोनी के रहने वाले आशुतोष रंजन (Ashutosh Ranjan) से 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
इस संबंध में आशुतोष ने अमित कुशवाहा, अमित वर्मा, कुणाल किशोर, संदीप कुमार वर्मा, रितेश तिवारी के खिलाफ 14 अगस्त को डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आशुतोष ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी उनके पास 27 जुलाई को पहुंचे। बिजनेस में घाटा लगने की वजह से उनसे कर्ज मांगा। मगर उन्होंने देने से इंकार कर दिए। इसके बाद 30 जुलाई को दोबारा आरोपी उनके पास पहुंचे और कहा कि उनका बिजनेस बर्बाद हो जाएगा, मदद कर दीजिए। दो-तीन दिन में पैसा वापस कर देंगे। इस एवज में आरोपियों ने उन्हें चेक भी दिया।
निर्धारित समय बीतने के बाद जब वह चेक का भुगतान कराने के लिए बैंक गए तो राशि कैश नहीं हुई। इसके बाद अमित को बुलाकर पैसे मांगे तो आरोपी ने उन्हें अपने जबलपुर (Jabalpur) की जमीन को बेचकर पैसे देने की बात कही। लेकिन पैसा नहीं दिया गया।
इसी बीच उन्हें पता चला कि जबलपुर के थाने में उन पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है। इसके बाद वह अमित को साथ लेकर सीधे थाने पहुंचे। इधर, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।