Garhwa Marpit : गढ़वा (Garhwa) जिले के सदर थाना के हूर मध्या गांव निवासी सत्यानंद चौबे की पत्नी शारदा देवी मंगलवार को हुई मारपीट में घायल हो गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।
घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है। पीड़िता ने बताया है कि उसके पति साहेबगंज (Sahebganj) में जैप वन में पदस्थापित हैं। वह अपने बेटे के साथ रहती है।
शारदा ने आवेदन में कहा है कि वह अपने नया मकान से बेटे के साथ मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे पुराने घर जा रही थी।
उसी दौरान कामेश्वर चौबे, अमित कुमार चौबे और सुभद्रा देवी उसके घर में लगे आम तोड़ कर ले जा रहे थे। उसमें हिस्सा मांगने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की।