लातेहार में भीषण सड़क हादसा: दो हाईवा की टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Road Accident in Latehar : लातेहार (Latehar) जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ।

NH-22 पर बरनी यादव पेट्रोल पंप के पास दो हाईवा वाहनों की भीषण टक्कर में एक चालक की मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान केरेडारी निवासी मोहम्मद सोहैल अंसारी के रूप में हुई है। वहीं, घायल चालक मिथिलेश कुमार को बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

भीषण टक्कर में वाहनों के उड़े परखच्चे 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों हाईवा के परखच्चे उड़ गए। मोहम्मद सोहैल अंसारी का शव वाहन में फंसा रह गया था, जिसे जेसीबी और हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, एक हाईवा केडी पांडु से कोयला लेकर टोरी साइडिंग जा रहा था, जबकि दूसरा वाहन खाली होकर केडी की ओर लौट रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल चालक का इलाज जारी है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

Share This Article