ED Arrest Bangladeshi Citizens : बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi Infiltration) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार हुए सभी आरोपितों को बुधवार को कोलकाता स्थित कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। यहां से चारों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर ED के अधिकारी Jharkhand के लिए रवाना हो गए हैं।
इससे पूर्व ED की टीम ने मंगलवार को इस मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की थी।
ED के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर ED की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल और समीर चौधरी के अलावा भारतीय नागरिक पिंटू हलधर और पिंकी बसु मुखर्जी शामिल हैं।
चारों पर मानव तस्करी (Human Trafficking) में संलिप्तता, बांग्लादेशी घुसपैठ करवाने, उनके फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट आदि बनवाने के आरोपों की पुष्टि हुई है। अब ED के अधिकारी रांची में चारों से रिमांड पर पूछताछ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार की छापेमारी में आरोपितों के ठिकाने से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज, नकदी, गहने, प्रिंटिंग के कागजात, प्रिंटिंग मशीन, फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए खाली फॉर्म व कागजात की बरामदगी हुई हुई थी।
ED ने रांची के बरियातू थाने में चार जून को कांड संख्या 188/2024 को धोखाधड़ी, जालसाजी और विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लांड्रिंग के तहत केस किया था।