छापेमारी में 7000 किलो महुआ जावा बरामद

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Mahua Java Recovered : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में चुनाव (Elections in Hurlung) के मद्देनजर लगातार जगह-जगह छापेमारी अभियान (Raid Operation) चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को हुरलुंग के जंगल इलाके में कई गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में महुवा जावा बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान 7000 किलो जावा महुआ और शराब बनाने के सामान बरामद किए गए। जिन्हें मौके पर ही नष्ट भी कर दिया गया।

Share This Article