Ranchi Murder : पंडरा ओपी क्षेत्र के ओझा मार्केट (Ojha Market) स्थित जनक नगर में हुई पति-पत्नी की गोली मारकर हुई हत्या (Murder ) मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाली DSP प्रकाश सोए ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि 21 फ़रवरी को देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बिरसा उरांव और उसकी पत्नी सोनी मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।