Husband arrested from Hyderabad for murder of wife : गिरिडीह जिले की हीरोडीह थाना (Herodih police station) पुलिस शुक्रवार को पत्नी की हत्या के आरोपित पति अनिल यादव को हेदराबाद से गिरफ्तार कर शुकवार को गिरिडीह ले लाई।
SP डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि अनिल यादव पत्नी को हैदराबाद ले जाने के बहाने पिछले 28 अगस्त को घर हीरोडीह थाना इलाके के टंगपंजपा से ससुराल बेरिया दीवान टोला के लिए निकला। इस दौरान पत्नी रिंकू देवी को ससुराल बेरिया दीवान टोला से कुछ दूर मुरली पहाड़ी के पास बेरहमी से हत्या कर शव को आपत्तिजनक हालत में वहीं फेंक कर Hyderabad फरार हो गया।
मामले की हीरोडीह थाना पुलिस ने सक्रियता से जांच शुरू की तो रिंकू देवी की हत्या में पति अनिल यादव का हाथ सामने आया। इसके बाद हीरोडीह Police उसे Hyderabad से गिरफ्तार कर गिरिडीह लाई। पूछताछ में आरोपित पति ने कबूला की उसने अकेले ही पत्नी की हत्या कर हैदराबाद फरार हुआ था।