Husband- Wife Dispute : शनिवार को जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) क्षेत्र के मसाबिला गांव में पति राइसन गुड़िया ने अपनी पत्नी मीरा पिंगुआ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया।
जानकारी मिलने पर इसकी सूचना गांव के मुंडा ने थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और Dead Body को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार को पुलिस ने Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि मृतका के चचेरे भाई राम पिंगुवा ने थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। राम पिंगुवा के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे उसकी बहन की ससुराल से फोन आया कि बहन की हत्या कर दी गई है। पहुंचा तो अपनी बहन को मृत अवस्था में देखा।
गांव वालों ने बताया कि उसकी बहन के पति ने ही उसे पीट कर मार डाला है। उसके बाद उसने थाने में लिखित FIR दर्ज कराई।