हजारीबाग में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर की हत्या

Digital News
1 Min Read

हजारीबाग: पदमा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव निवासी दीपक भुईया ने मंगलवार को पत्नी रेशमी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि दीपक की शादी इचाक थाना के नावाडीह गांव में रेशमी से हुई थी। शादी के बाद से आए दिन शराब के नशे में वह पत्नी से लड़ाई करता था।

मंगलवार को पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और फिर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी और गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी नीलकंठ मुंडा दल बल के साथ पहुंच कर हत्यारोपित दीपक को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This Article