IAS Manish Ranjan asked for Time: टेंडर कमिशन घोटाले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव व वर्तमान में राजस्व व भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन (Manish Ranjan) को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन वही नहीं गए और उन्होंने उपस्थित होने के लिए और समय देने का आग्रह किया।
3 सप्ताह के समय की मांग
उन्होंने राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को विशेष दूत के तौर पर भेज कर तीन सप्ताह के समय की मांग की। उन्होंने ईडी को इस संबंध में एक पत्र भेजा है। पत्र मिलने के बाद ED ने दिल्ली मुख्यालय को जानकारी दी।
ED ने इस मामले में तीन सप्ताह का वक्त नहीं देने का फैसला लिया है। ED अब इस मामले में जल्द ही दूसरा समन जारी करेगी।
विशेष दूत के माध्यम से भेजे गए पत्र में मनीष रंजन ने कहा है कि राज्य में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के चुनावी दौरे हो रहे हैं। प्रस्तावित चुनावी दौरों में सुरक्षा व्यवस्था व प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी उनकी है। ऐसे में उन्हें तीन हफ्ते का वक्त चाहिए।