IAS Manish Ranjan : मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन ED के दूसरे समन पर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
इससे पहले ED ने उन्हें 24 मई को समन जारी कर पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुलाया था। लेकिन, IAS अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
उन्होंने समन के जवाब में ED को पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला दिया था। PM Modi की सुरक्षा में व्यस्त रहने का हवाला देते हुए ईडी से उन्होंने 3 सप्ताह का समय मांगा था।
लेकिन ED की तरफ से 2 दिनों बाद ही उन्हें दूसरा समन जारी कर दिया। दूसरे समन के जवाब में मनीष रंजन को हाजिर होना पड़ा। पिछले दिनों आलमगीर आलम की पेशी के दौरान ED की तरफ से यह बात कही गई कि टेंडर घोटाले में मनीष रंजन (Manish Ranjan) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
ऐसे में ED के अधिकारी मनीष रंजन को आलमगीर आलम के आमने सामने बैठाकर पूछताछ कर सकते हैं। प्रारंभिक रूप से उनसे पूछताछ भी की गई।
आपको बता दें कि अब तक टेंडर घोटाला मामले में IG ने मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, उनके आप तो सचिव संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम भी शामिल हैं।