Puja Singhal News : करीब 28 माह बाद जेल की सलाखों से छूटकर आईं निलंबित IAS अधिकारी Puja Singhal के लिए बड़ी खुशखबरी। उनका निलंबन (Suspension) जल्द खत्म हो सकता है।
इसके लिए कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कानूनी जानकारों से राय ली जा रही है।
7 दिसंबर को जेल से हुई हैं रिहा
कानूनी बिंदुओ पर राय मिलने के बाद उनका निलंबन खत्म हो जाएगा। इसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि पूजा सिंघल को इसी महीने की सात तारीख को BNS कानून के तहत जेल से रिहा किया गया है।
बता दें कि वह अभी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियुक्त हैं। लेकिन, कानूनी प्रावधानों के अनुसार, जेल से बाहर रहने के दौरान उनका सस्पेंशन खत्म किया जा सकता है।
बता दें कि MANREGA घोटाला की अभियुक्त IAS अधिकारी पूजा सिंघल को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ED) ने 11 मई को गिरफ्तार किया था।
इससे पहले पांच मई 2022 को ईडी ने पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी को बेहिसाब पैसे और अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी।
केंद्रीय एजेंसी की रेड के दौरान पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ कैश मिले थे।