Ichagarh Assembly Constituency: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, लेकिन फिर भी मतदान के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
नक्सल प्रभावित हेसाकोचा (Hesakocha) के मतदान केंद्र में सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखी गई। यहां वृद्ध महिलाओं ने भी सुबह मतदान केंद्र (Polling Booth) पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इससे पूर्व यहां के ग्रामीणों को मतदान करने के लिए आठ से 10 किलोमीटर दूर पालना गांव में जाना पड़ता था, लेकिन इस बार सरायकेला जिला प्रशासन (Seraikela District Administration) द्वारा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है, जिससे ग्रामीणों को सहूलियत हुई। लोगों ने कतारबद्ध होकर वोटिंग की।
सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे लोग
झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जिले के रांची लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है। सुबह 7 बजे से क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग प्रक्रिया शुरू की गई है।
मतदान केंद्र में की गई थी आकर्षक सजावट
आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्र को सजाया गया है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई आदिम बहुल क्षेत्र के मतदान केंद्रों को भव्य एवं आकर्षक तरीके से मतदाताओं के स्वागत के लिए सजाया गया है।
तुलाग्राम स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। यहां डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
वहीं मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मतदान केंद्र पर चांडिल SDPO सुनील कुमार राजवर मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाताओं में भारी उत्साह है। लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया सभी बूथों पर जारी रहेगी।