बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, अंकुश के बाद भी जारी है बालू का अवैध परिवहन

सरायकेला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बालू लदे तेज रफ्तार Tractor ने गौरांगकोचा के पास Bike सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया।

Central Desk
1 Min Read

Seraikela Road Accident : सरायकेला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बालू लदे तेज रफ्तार Tractor ने गौरांगकोचा के पास Bike सवार एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना में युवक की Bike बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल युवक ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगा निवासी केशव महतो हैं।

दूसरी ओर दुर्घटना के बाद बालू लदे Tractor का चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

अंकुश के बाद भी बालू का अवैध परिवहन जारी

घटना के बाद से लोगों के बीच चर्चा चल रही है कि तीन दिन पूर्व जिले के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने चांडिल अनुमंडल (Chandil Subdivision) क्षेत्र के पांचों थाना का औचक निरीक्षण कर अवैध कारोबारों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का स्पष्ट आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी बालू का अवैध परिवहन जारी है।

Share This Article