Naxalites set Fire to two Vehicles in Latehar: लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाया जंगल के निकट सड़क पर शुक्रवार की देर रात TSPC के नक्सलियों ने कोयला ढुलाई करने वाले दो वाहनों को जला दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए बिना संगठन के आदेश के काम नहीं करने की धमकी भी दी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान (Raid Operation) आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ रेलवे साइडिंग (Balumath Railway Siding) की ओर दो हाइवा शुक्रवार की देर रात जा रही थी। हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया जंगल के पास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर लगाकर नक्सलियों ने सड़क जाम कर दिया था। जैसे ही कोयला लदी गाड़ियां वहां पहुंची तो नक्सलियों ने हथियार के बल पर दोनों चालकों को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी में आग लगा दी।
उसके बाद नक्सलियों ने चालक को एक पर्चा दिया तथा दूसरा पर्चा सड़क पर फेंक दिया। नक्सलियों के द्वारा पर्चा में लिखा गया था कि बिना संगठन के आदेश के यदि आगे काम किया गया तो अंजाम बुरा होगा। नक्सलियों के जाने के बाद वाहन चालकों ने घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी। इसके बाद वाहन मालिक के द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों के पर्चा को जप्त कर लिया। पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापामारी (Raid) भी की।
इधर इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि लातेहार जिले के हेरहंज ओर आसपास के इलाके में 3 वर्ष पहले तक TSPC नक्सली सक्रिय रहते थे। परंतु वर्तमान SP अंजनी अंजन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के कारण TSPC नक्सली संगठन लातेहार जिले में प्रभावहीन हो गया। संभावना जताई जा रही है कि TSPC नक्सलियों के द्वारा अपने प्रभाव को कायम रखने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया होगा ,ताकि उन्हें कोयला व्यवसाय से लेवी मिल सके।