रांची के होटवार जेल के जेलर को IG ने किया निलंबित

Central Desk
1 Min Read

IG suspended the Jailer of Ranchi’s Hotwar jail : रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Jail) के जेलर मो मुस्तकीम को जेल IG सुदर्शन मंडल (Sudarshan Mandal) ने बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण निलंबित कर दिया है।

मो मुस्तकीम ने अपने अनुपस्थित रहने का न तो जेल मुख्यालय या मुख्यालय के किसी वरीय पदाधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना भी नहीं दी थी। अपने Duty में लगातार अनुपस्थित रहने का कोई कारण भी किसी को नहीं बताया है।

इससे होटवार जेल (Hotwar Jail) का काम प्रभावित हो रहा था। उक्त बातों को देखते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

Share This Article