दुमका: शिकारीपाड़ा थाना पुलिस की गश्ती टीम ने शुक्रवार को झिकरा एवं मटियाजोड़ी ग्राम के बीच पुलिया पर एक चाइना ट्रॉली में लोड लगभग 25 बोरा कोयला लदा चाइना ट्रॉली जब्त कर लिया।
साथ ही चालक मन्नान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी निवासी है।
मामले में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सचिन सचिन कुमार मिश्रा के बयान पर मामला दर्ज करते हुए चालक को जेल भेज दिया गया।
इसकी जानकारी एसडीपीओ दुमका नूर मुस्तफा ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली।