गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस लाईन मोड़ स्थित किराना दुकान में छापेमारी कर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने करीब 100 पीस देशी शराब जब्त किया है।
किराने के जिस दुकान में डीएसपी संजय राणा और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम ने ज्वांईट छापेमारी की है उस दुकान मालिक संजय श्रीवास्तव बताया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक संजय श्रीवास्तव को भी अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में बुधवार को जेल भेज दिया।
बताया गया कि आरोपीत के किराना दुकान में सबसे पहले डीएसपी संजय राणा बगैर वर्दी के पहुंचे और दुकान संचालक से कुछ समानों की मांग की।
समान खरीदारी के क्रम में दुकान के एक अलमारी के समीप पेटी में रखे पाउच में देशी शराब पर डीएसपी की नजर पड़ी।
इसके बाद डीएसपी ने अपने बाॅडीगार्ड को फोन कर दुकान पहुंचने को कहा।
इस दौरान दुकान पहुंचे बाॅडीगार्ड से डीएसपी ने पेटी जांच कराया, तो उसमें देशी शराब से भरे पाउच पाएं गए।
इस दौरान डीएसपी ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को पुलिस लाईन मोड़ आने को कहा और दुकान में रखे पेटियों को जब्त करने के साथ दुकान मालिक संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।