Koderma Youth Dies Due to Collapse : कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई स्थित वन क्षेत्र में Blue Stone के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से शनिवार को युवक की मौत हो गई।
घटना में मृत युवक की पहचान कोडरमा (Koderma) के बलरोटांड़ निवासी पप्पू पासवान के पुत्र मनीष पासवान के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अवैध उत्खनन में लगे दूसरे तस्करों ने शव को घटनास्थल से गायब कर दिया। इस संबंध में वन्य प्राणी (Wild Animals) प्रक्षेत्र कोडरमा के प्रभारी वनपाल मोहम्मद उस्मान अंसारी ने कोडरमा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा गया है कि वन क्षेत्र अंतर्गत लोकई इंदरवा Blue Stone माइंस में अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था। इसी दौरान चाल धंस गई।
इधर थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर कोडरमा थाना में मनीकांत यादव, साकिन बसधरवा, मनोज मोदी, पंकज चक्रवर्ती, कृष्णा साव, मनोज साव, साकिन लोकाई, श्याम साव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। सभी पर अवैध रूप से Blue Stone का खनन करने की बात कही गई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।