पाकुड़: पश्चिम बंगाल की सीमा पर बनाए गए नसीपुर चेक पोस्ट पर मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को जांच के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे पिकअप वैन से अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है।
मौके से पिक अप वैन को जब्त करने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने मालपहाड़ी ओपी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि ओपी प्रभारी सुकरू उरांव सदल बल आज भी नसीपुर चेक पोस्ट पर तैनात हो वाहनों की जांच कर रहे थे।
इतने में पश्चिम बंगाल की ओर से वहाँ पहुँचे पिक अप वैन(JH-17R/1825) को रोक कर जांच शुरू कर दी।
वैन चालक जाहिर शेख(42)ने बताया कि इस पर मूढ़ी की बोरियां लोड हैं।
लेकिन जांच के दौरान मूढ़ी की बोरियों के नीचे छिपा कर रखे गए अवैध विस्फोटकों का जखीरा निकल आया।
उन्होंने तुरंत चालक को गिरफ्तार करते हुए वैन समेत विस्फोटकों को जप्त कर लिया।
विस्फोटक सामग्री भी बोरियों में पैक थे,जिन्हें खोला गया तो उनमें से कुल 12 हजार पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर्स व आठ हजार पीस नियोजेल जिलेटिन बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।ताकि इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों व इसके उपयोगकर्ताओं तक पहुँचा जा सके।
उन्होंने बताया कि मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पत्थर खदानें हैं।
जिनमें इन अवैध विस्फोटकों का धड़ल्ले से उपयोग करने की सूचना मिलती रहती है।
अवैध विस्फोटकों का उपयोग करने वाले खदान संचालकों की जानकारी मिलते ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।