बोकारो:सिटी थाना के सहयोग से उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने आज मिश्रा कॉलोनी में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान नाला किनारे से 800 किलो जावा महुआ एवं 50 लीटर चुलाई शराब के साथ शराब भट्टी पर काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
उसका नाम फगना स्वर्णकार है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब भट्टी के मालिक लक्ष्मण साव तथा उनका पुत्र भोला प्रसाद भागने में सफल रहे, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी के बाद उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विजय पाल ने बताया कि गिरफ्तार कार्यरत व्यक्ति से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें पता चली हैं।
जिसके आधार पर दोबारा सिटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी की गईं जिसमे झाड़ी से 3 ड्रम जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे नष्ट कर दिया।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण साव अवैध शराब बनाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।