Pankaj Mishra get Bail : मुख्यमंत्री Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि Pankaj Mishra को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत (Bail) मिल गई है।
यह जमानत उन्हें Sahibganj जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) मामले में मिली है। जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
बताते चलें ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को अवैध खनन के जरिए Money Laundering के आरोप में गिरफ्तार किया था।
हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की बेंच ने की। इससे पहले, विशेष पीएमएलए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की थी।
ED ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 5.34 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए थे।