खूंटी में 1 लाख की अवैध कीमती लकड़ी जब्त

Central Desk
1 Min Read

Precious Wood Seized in Khunti : पुलिस ने कुंजला चौक (Kunjla Chowk) के पास अवैध कीमती लकड़ियो से लदे एक Truck को जब्त किया है। ट्रक पर विभिन्न परिमाप के 61 साल बोटा लदे पाए गए, जिसका बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये है।

इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की देर रात सूचना मिली कि अवैध लकड़ियो से लदा एक ट्रक (WB 11B 1957) सिंहहभूम की ओर से होते हुए नामकुम, रांची की ओर जा रहा है।

प्रभारी वनपाल प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गश्तीदल ने शनिवार को प्रातः चार बजे Kunjla Chowk के पास ट्रक को पकड़ लिया। चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जब्त ट्रक को प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में रखा गया है।

Share This Article