Trains Cancelled: बोकारो के रेल यात्रियों को सात जुलाई को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्यों के चलते सात जुलाई को बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro Railway Station) से चलनेवाली ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।
तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच एलसी गेट संख्या-एमआर-45 के स्थान पर नॉर्मल हाइट सब-वे के निर्माण हेतु नौ घंटे का Traffic-Cum-Power Block रहेगा।
वहीं, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का गार्डर स्थापित करने और पुरूलिया-कोटशिला खंड के बीच LC गेट संख्या-पीके-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण के लिए पांच घंटे का ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक सात जुलाई को होगा।
इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
विकास कार्यों के चलते Bokaro Station से चलनेवाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस (18019/18020), वर्धमान-हटिया-वर्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504), दुमका-रांची-रांची एक्सप्रेस (13319/13320), और बोकारो-रांची-बोकारो मेमू एक्सप्रेस (08695/08696) शामिल हैं।
वहीं, हावड़ा-बोकारो-हावड़ा एक्सप्रेस (18013/18014) सात जुलाई को केवल आद्रा तक ही चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
रद्दीकरण के साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस (13351) सात जुलाई को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।
आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस (12818) छह जुलाई को गया-चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चली।
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस (02831) सात जुलाई को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी। पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801/12802) छह जुलाई को पुरूलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चली।
ये चार ट्रेनें रद्द
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में विकास कार्यों की वजह से चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 11 जुलाई से 15 जुलाई तक Tatanagar-Bilaspur Express और 12 से 16 जुलाई तक बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल 11 से 15 जुलाई तक और झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल 12 से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
इसके अलावा, दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। टाटानगर इतवारी (NSCB) एक्सप्रेस 12 से 15 जुलाई तक बिलासपुर में समाप्त होगी और इतवारी (NSCB) टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से चलेगी।