पाकुड़: महेशपुर सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर मनोज कुमार गहलोत का शुक्रवार को कोरोना से इलाज के दौरान निधन हो गया।
यह जानकारी सिविल सर्जन डाॅक्टर रामदेव पासवान ने दी। उन्होंने बताया कि वे गत 13 अप्रैल को पाॅजिटिव पाए गए थे।
उसके बाद वे अपना इलाज कराने पटना चले गए। पटना एम्स में ही इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि डाॅक्टर गहलोत की वर्ष 2003 में अनुबंध पर नियुक्ति हुई थी।
फिर वर्ष 2013 में उनका नियमितिकरण हुआ था। वे पिछले तीन-चार वर्षों से बतौर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पदस्थापित थे। साथ ही बताया कि उनका पूरा परिवार पटना में ही है।