Dhanbad Transgender Candidate Got less Votes Than ‘NOTA‘: इस बार धनबाद लोकसभा सीट से झारखंड की एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘NOTA’ से भी कम वोट मिले हैं। मंगलवार को घोषित चुनाव परिणाम में यह बात सामने आई।
सुनैना किन्नर (Sunaina Kinnar) ने इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के बड़े उम्मीदवारों को चुनौती दी थी।
सुनैना किन्नर को 3,462 वोट मिले जबकि 7,354 मतदाताओं ने EVM में नोटा का बटन दबाया। धनबाद सीट पर 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। केवल सुनैना ही नहीं, बल्कि 18 अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को भी ‘नोटा’ से कम मत मिले हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डुलू महतो ने तीन लाख से अधिक मतों से इस सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की अनुपमा सिंह को हराया है।
सुनैना ने कहा, ‘मुझे जो वोट मिले हैं, उसे लेकर मैं चिंतित नहीं हूं। लेकिन, जिस तरह लोगों ने मुझे Dhanbad seat से एक प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया तथा मुझे प्यार एवं समर्थन दिया, उससे मैं खुश हूं।
मैं गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करने के अपने मिशन के लिए काम करती रहूंगी तथा बेरोजगारी, महंगाई एवं जलसंकट जैसे बड़े मुद्दे उठाती रहूंगी।’