Robbery at gunpoint in Giridih : गिरिडीह (Giridih) में पिस्टल का भय दिखाकर जेवर कारोबारी सुरेंद्र भदानी से अपराधियों ने सोमवार को हाथ में पहने करीब एक लाख की तीन अंगूठी छीन कर फरार हो गए।
इसकी कीमत डेढ़ लाख बतायी जा रही है। इस घटना की जानकारी जबतक नगर थाना Police को मिलती तब-तक तीनों अपराधी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है।
बताया जाता है कि न्यू मोती ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र ( 75 ) भदानी बैंक से पैसे जमाकर भाबनटोली घर लौट रहे थे। इसी दौरान स्टेशन रोड दो अपराधी एक ही बाइक से जेवर कारोबारी को ओवरटेक कर रोका।
इसी दौरान Station Road से बाभनटोली जाने के क्रम में दो अपराधियों एक ही Bike से उन्हें ओवरटेक कर रोका और उनसे हेलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा और ये भी कहा कि वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है।
इसके बाद दोनों अपराधियों ने जेवर कारोबारी को अंटा बंगला मैदान के समीप ले गए और पिस्टल सटाकर हाथ से उनते तीनों अंगूठी खोलवा लिए।
इस बीच एक और अपराधी Bike से वहां आ पहुंचा। इसके बाद तीनों अपराधी उनकी अंगूठी लेकर फरार हो गए।
अपराधियों द्वारा Pistol सटाकर कारोबारी भी छिनतई की खबर कारोबारियों में दहशत है। इधर जेवर कारोबारी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया, तो उनके बेटे अंटा बंगला के समीप पहुंचे और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया।