कोडरमा में हाथियों के झुंड ने वृद्ध को पटककर मार डाला

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के मरकच्चो में कोहराम मचाने के बाद हाथियों का झुंड अब जयनगर प्रखंड में पहुंच गया है। प्रखंड के कई इलाकों में फसल नष्ट करने के मामले सामने आ रहे हैं।

सोमवार की रात हाथियों ने 66 वर्षीय एक व्यक्ति को पटककर मार डाला।

रात में पथलडीहा के पास हाथियों का झुंड देखा गया, फिर झुंड खेसकरी गांव के करीब पहुंचा। हाथी गांव में ना घुसें इसलिए ग्रामीण पटाखा और आग जलाकर हाथियों के झुंड को भगाते रहे।

इसी दौरान वहां से भागने के दौरान हाथियों ने खलील खान (66) पर हमला कर उसे मार दिया।

रात में खलील खान के नहीं लौटने पर घर वाले तलाश कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों को मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

बताया जाता है कि झुंड में लगभग 15 हाथी हैं जो विभिन्न गांवों में फसल बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें भगाने के दौरान हाथी लोगों पर हमला भी कर रहे हैं।

Share This Article