झारखंड

ATM मशीन काटकर 25 लाख लें भागे अपराधी

Criminals ran Away after Cutting ATM Machine and Taking Rs 25 lakh : गुमला जिले के बसिया प्रखंड के कोनबीर में स्थित SBI बैंक के ATM मशीन को शनिवार की देर रात अपराधियों ने गैस कटर मशीन की सहायता से काटकर 25 लाख रूपये लेकर फरार हो गए।

इतना ही नहीं अपराधियों ने पैसे निकालने के बाद ATM में आग भी लगा दी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले बसिया प्रखंड निवासी संजय चौधरी के मालवाहक ट्रक की चोरी की। इसके बाद उसी ट्रक से कोनबीर स्थित SBI बैंक के ATM आये और 25 लाख रुपये की चोरी कर ली।

फिर उसी ट्रक से सभी लोग फरार हो गये, इस दौरान चोरी की गयी ट्रक कामडारा प्रखंड के बाकूटोली मोड़ के पास Short Circuit होने से बंद हो गया। पकड़े जाने के डर से सभी अपराधी चोरी के पैसे को उसी ट्रक में छोड़कर फरार गये।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker