Birbanki Murder : अड़की थाना क्षेत्र की बिरबांकी पंचायत (Birbanki Panchayat) के मसुरीबेड़ा में शराबी पति मुन्ना पाहन ने धारदार हथियार से गला काटकर अपनी पत्नी 35 वर्षीय सनी देवी की हत्या कर दी।
इसके बाद शव को मसुरीबेड़ा के जंगल में फेंक दिया। घटना मंगलवार की रात लगभग 9 बजे की है। मृतका सनी देवी हत्यारोपी मुन्ना पाहन की तीसरी पत्नी थी।
मृतका सनी देवी का आरोपी दूसरा पति था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि मुन्ना पाहन अपनी पहली और दूसरी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था, इसके कारण उसकी पहली और दूसरी पत्नी उसे छोड़कर अन्यत्र शादी कर ली। इसके बाद मुन्ना पाहन ने एक विवाहिता सनी देवी जिसकी एक बेटी भी है उसे अपनी तीसरी पत्नी बनाकर पिछले चार साल से एक साथ रहने लगा।
लेकिन मुन्ना हमेशा शराब पीकर घर आया करता था। इस कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था। मंगलवार की शाम जब मुन्ना पाहन शराब पीकर घर आया तो दोनों में झगड़ा हुआ था।
इसके बाद मुन्ना ने सनी देवी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।