मेदिनीनगर: चैनपुर प्रखंड के ग्राम काराकाट में शुक्रवार को सांसद विष्णु दयाल राम के नेतृत्व में किसान हित को लेकर व किसानों द्वारा उपज किये गए धान की क्रय सरकार द्वारा नहीं किये जाने के विरोध में किसानो के साथ खेतों में शांति पूर्ण धरना दिया गया।
मौके पर सांसद ने कहा कि किसानों की सारी समस्यों का निदान उचित फोरम में किया जाएगा।
यह कार्यक्रम हेमंत सरकार के विरूद्ध किसान विरोधी रवैया को लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत खेत में किसानों के बीच किसानों की समस्या को लेकर किसानों के साथ आयोजित किया गया है।
इस दौरान कई किसान एवं मंडल अध्यक्ष शशि भूषण पांडे, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, जिला मंत्री धीरेंद्र दुबे, आनंद सिंह, मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, भोला पांडे, मनीष पांडे, राघवेंद्र तिवारी, जय दुबे, ईश्वरी पांडेय, राम नाथ पांडे, शंभू नाथ पांडे, दीनानाथ पांडे, अलख पांडे, हरिवंश पांडे अमेरिका सा, कैलाश राम, राम लखन राम, दिनानाथ मांझी, गिरवर मांझी, जोगिंदर राम, सूरज देव तिवारी, फंटूश पांडे, रितिक पांडे, सरवन राम, फक्र भैया, अनिल राम ,राजेंद्र यादव, राजेश सिंह, अजय सिंह, नागेश्वर साह उपस्थित थे।