देवघर में नए शिड्यूल रेट के विरोध में संवेदकों ने किया निविदा बहिष्कार

Digital News
2 Min Read

देवघर: पथ प्रमंडल एवं अन्य विभागों में होने वाले निविदा को लेकर देवघर जिला संवेदक संघ से जुड़े संवेदकों ने नए शिड्यूल ऑफ रेट का पुरजोर विरोध करते हुए बुधवार को निविदा का बहिष्कार किया है।

सवेदको का कहना है कि सरकार के द्वारा तय नए एसओआर में किसी भी संवेदकों को कार्य करना असंभव हैं।

चूंकि सरकार ने नए शिड्यूल रेट को वर्तमान में चल रहे एसओआर के 30 प्रतिशत की कटौती कर तय किया हैं जबकि बाजार में समान की रेट में बढ़ोतरी हो चूंकि हैं, ऐसे में कैसे संभव हैं कि नए एसओआर के तहत कार्य किया जाए।

संवेदकों के द्वारा मांग किया गया हैं कि जब तक सरकार नए एसओआर को सुधार कर बाजार रेट के अनुसार नई रेट तय नही करेंगी तब तक कोई भी संवेदक किसी भी प्रकार का निविदा नही डालेंगे।

इतना ही नहीं, देवघर जिला संवेदक संघ द्वारा पिछले सप्ताह नगर निगम में होने वाले निविदा का बहिष्कार भी किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

संवेदको ने बताया है कि जबतक नए शिड्यूल दरों में सुधार नहीं किया जाता तबतक पथ प्रमंडल पथ निर्माण विभाग देवघर सहित अन्य विभागों में होने वाले निविदा का बहिष्कार किया जाएगा।

जानकारी हो बहिष्कार राज्य के अन्य जिलों में भी हो रहा है इस अवसर पर संवेदक संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे, विदित हो कि आगामी 2और 3 /6/2021 को पथ प्रमंडल के निविदा में भी बहिष्कार की योजना बनाई गई है।

Share This Article