सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर बुधवार की शाम करीब पांच बजे दुगनी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मां की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित है। पुलिस के आला अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
बताया गया है कि एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना में शकुंतला महतो (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका बेटा डॉक्टर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़ाटांड पंचायत के सिंदरी ग्राम की निवासी है। टक्कर लगने के बाद बाइक से गिरकर वह ट्रक के पहिए के नीचे आ गई, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि दोनों माँ- बेटा दवा लेने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए और शव उठाने से मना कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने टाटा-कांड्रा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। घटनास्थल के दोनों तरफ करीब तीन-तीन किलोमीटर तक वाहनों का काफिला लग गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आई। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा घटना की सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने व मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए।
इस बीच स्थानीय विधायक दशरथ गगराई को भी ग्रामीणों ने सूचना दी और वे भी घटनास्थल पर पहुंचे।
समाचार लिखे जाने तक काफी संख्या में ग्रामीण सड़क पर जमा थे और प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा हुआ है।
दुर्घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है तथा सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है।