झारखंड

ज्वेलरी दुकान में लूट मामले में पुलिस टीम ने बिहार और ओडिशा में की छापेमारी, फिर…

SIT की टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए बिहार (Bihar) और ओडिशा (Odisha) में कई स्थानों छापेमारी (Raid) की है।

Robbery in Jewelry Shop Case : राजधानी के बिरसा चौक (Birsa Chowk) के समीप 28 जून को DP ज्वेलर्स (DP Jewelers) में हथियार के बल पर एक करोड़ 40 लाख के लूट (Robbery) मामले में SIT की टीम ने लुटेरों को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए बिहार (Bihar) और ओडिशा (Odisha) में कई स्थानों छापेमारी (Raid) की है।

बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

6 लोगों को लिया गया है कस्टडी में

अब इस केस के जल्द सुलझने की उम्मीद बढ़ गई है। SIT ने शक के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए लोगों से SIT लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में हुई लूटपाट में हिरासत में लिए गए लोगों की भी भूमिका है।

हालांकि पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

पुलिस को तफ्तीश में पता चला है कि अपराधी जो बाइक छोड़ फरार हुए थे, उस बाइक का नंबर हावड़ा के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker